रांची (RANCHI): मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने भारतीय सेना में भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 25 अप्रैल कर दिया है. पहले यह तिथि 10 अप्रैल तय की गई थी. यह निर्णय युवाओं को अधिक अवसर देने के उद्देश्य से लिया गया है.
पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भर्ती अभियान वर्ष 2025-26 के लिए चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत जेसीओ/अन्य रैंक की विभिन्न श्रेणियों में अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवीर ट्रेडसमैन (10वीं व 8वीं पास), अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला सेना पुलिस), सैनिक तकनीकी (नर्सिंग असिस्टेंट/पशु चिकित्सक), सिपाही फार्मा, धार्मिक शिक्षक (जूनियर कमीशन अधिकारी), कैटरिंग (जूनियर कमीशन अधिकारी), हवलदार (सेना शिक्षा कोर) और हवलदार (सर्वेयर स्वचालित मानचित्रकार) जैसे पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
www.joinindianarmy.nic.in पर दें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें जून में प्रस्तावित सामान्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 से 15 दिन पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे. अधिक जानकारी और मार्गदर्शन के लिए उम्मीदवार अपने नजदीकी सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. भर्ती कार्यालयों के पते और संपर्क विवरण सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.