सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे दुमका, मयूराक्षी नदी पर नवनिर्मित पुल किया उद्घाटन

Shwet Patra

रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सोमवार को दुमका पहुंचे. यहां कुमड़ाबाद में जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर मुख्यमंत्री ने अमर वीर शहीद सिदो- कान्हू की  प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि.इसके बाद सीएम सोरेन ने कुमड़ाबाद, दुमका में मयूराक्षी नदी पर नवनिर्मित राज्य के सबसे बड़े उच्चस्तरीय पुल का पारंपरिक विधि- विधान से पूजा- अर्चना कर उद्घाटन किया.


रघुवर  सरकार में हुए था शिलान्यास 

दुमका सदर प्रखंड के कुमड़ाबाद से मकरमपुर गांव के बीच मयूराक्षी नदी पर यह पुल बना है. इसकी लंबाई लगभग ढाई किलोमीटर है. इस पुल की लागत राशि लगभग 200 करोड़ रुपए है. चौड़ाई दोनों ओर के एक - एक किलोमीटर में 16 मीटर, जबकि बीच के आधा किलोमीटर में इसकी चौड़ाई बढ़कर 30 मीटर हो जाती है. बता दें कि रघुवर दास की सरकार में इस पुल का शिलान्यास हुआ था.

More News