नामकुम थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गुरुवार को एक पंचायत मुखिया को गोली मारकर घायल कर दिया.
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से सात किलो गांजा जब्त किया.
पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में पुलिस और सुरक्षाबलों ने मंगलवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान 21 आईईडी बम बरामद किया.
रांची के नगड़ी थाना पुलिस को धुर्वा डैम से मंगलवार को एक युवती का शव मिला.
किंग पोप को तस्कर साइकिल पर लोड कर नेपाल से भारतीय क्षेत्र ला रहा था,
अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू
इस मामले की गहन छानबीन बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है
अररिया जिले की सिकटी थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात 386 क्विंटल खाद लदे तस्करी के ट्रक को जब्त किया.
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो लाख के इनामी और पीएलएफआई के जोनल कमांडर कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया गया.
पूर्वी चंपारण जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई.
एसएसबी 56वीं बटालियन की स्पेशल टीम ने फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा गांव में छापेमारी कर नेपाल से तस्करी कर लाए गए 33 किलो गांजा बरामद किया.
शहर की दशमफॉल थाना पुलिस ने अफीम की गैरकानूनी खेती करने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया.
सिकटी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्करों का समूह बाइक से शराब तस्करी कर आने वाला है.
अलकायदा के संदिग्ध आतंकी शाहबाज अंसारी को झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार किया गया.
फिरोजाबाद थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने बिहार के चार शातिर लुटेरों को मुठभेड में गिरफ्तार किया.
यह बाल नेपाल के रास्ते चीन तक पहुंचाए जाने थे. डीआरआई की टीम इससे पूछताछ में जुटी हुई है.
घटना बिरनी के बिराजपुर चौक के समीप रहने वाले सुरेश मोदी और राजेश मोदी के घर पर हुई.
मामले को लेकर जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उक्त युवक के विरूद्ध सुसंगत धारा में कारवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
नव वर्ष पर शराब के अवैध व्यापार को देखते हुए उत्पाद विभाग की ओर से कार्रवाई तेज की गई.
नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासी पदाधिकारी रौशन कुमार बक्सी को पलामू एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.