रांची (RANCHI): उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में होने वाली राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य पद हेतु लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा रविवार 30 मार्च को संपन्न होगी. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पत्र के हवाले से नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य 2024 हेतु लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन 30 मार्च रविवार को किया जाएगा. यह परीक्षा हरिद्वार नगर के परीक्षा केंद्र, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन में एकल सत्र में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक रहेगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी और अनुचित साधन का प्रयोग करने पर अभ्यर्थी के खिलाफ उत्तराखंड नकल अधिनियम के तहत कार्रवाई कीजाएगी.