उत्तर प्रदेश: एक ही दिन में होगी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा

Shwet Patra

रांची (RANCHI): उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा एक ही दिन में कराने का निर्णय लिया है. प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों की मांगों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीपीएससी को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने का निर्देश दिया था. इसके बाद यूपीपीएससी ने यह निर्णय लिया है. अब पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिवस में कराया जाएगा.


बड़ी संख्या में धरना दे रहे छात्र 

इसके साथ ही आरओ/एआरओ (प्रा.) परीक्षा-2023 के लिए आयोग ने समिति का गठन किया है. समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से परीक्षा की तैयारी कर रहे बड़ी संख्या में छात्र प्रयागराज में धरना दे रहे थे.

More News