पटना (PATNA): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है. मंगलवार से इसकी शुरुआत हुई है और इसकी अंतिम तिथि 19 अगस्त है.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी. इसके लिए छात्र को पासपोर्ट साइज फोटो, आधार नंबर, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेज़ देने होंगे. बीएसईबी ने 9वीं कक्षा के रेगुलर और प्राइवेट (स्वतंत्र) छात्रों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह रजिस्ट्रेशन स्कूलों के माध्यम से किया जाएगा. अगर किसी विद्यार्थी के पास आधार संख्या नहीं है तो उसे स्वघोषणा पत्र जमा कराना होगा.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी विद्यार्थी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छूट गया है तो वह 19 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकता है. परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यार्थी का परीक्षा फॉर्म रजिस्ट्रेशन फॉर्म के दौरान उल्लेखित विवरण के अनुसार ही भरना है. रजिस्ट्रेशन के कॉलम-16 में परीक्षार्थी का आधार नंबर अंकित होगा. अगर परीक्षार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है तो कॉलम-17 में इसकी घोषणा अनिवार्य रूप से की जाएगी.
ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क
रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए. इससे कम आयु वाले विद्यार्थी का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. नियमित श्रेणी के छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 350 रुपये और स्वतंत्र श्रेणी के लिए 480 रुपये जमा करने होंगे. शिक्षण संस्थान द्वारा ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क 50 रुपये से 30 रुपये तक रखा जाएगा. जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र का ऑनलाइन आवेदन भरने और उन्हें डमी पंजीकरण कार्ड डाउनलोड करके उपलब्ध कराने में किया जाएगा. ऑनलाइन पंजीकरण भरते समय किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 9470247290 या 8146568498 पर कॉल कर सकते हैं.