अमेरिका ने पूर्वी प्रशांत महासागर में तीन नार्को आतंकी मार गिराए

Shwet Patra

रांची (RANCHI): अमेरिका ने संदिग्ध ड्रग तस्करों के खिलाफ अपना अभियान और तेज कर दिया. पूर्वी प्रशांत महासागर में लगातार दूसरे दिन बुधवार को एक जहाज पर घातक हमला कर उस पर मौजूद तीन नार्को आतंकियों को मार गिराया. ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि इस अभियान में कोई ढील नहीं दी जाएगी.


जहाज पर सवार थे तीन पुरुष नार्को आतंकवादी

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने बुधवार देरशाम एक्स पोस्ट पर यह जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, "अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में किए गए इस हमले के दौरान जहाज पर तीन पुरुष नार्को आतंकवादी सवार थे." उन्होंने कहा कि अमेरिका में ड्रग पहुंचाने वालों को खोज-खोजकर मारा जाएगा.

पहला हमला कोलंबिया के तट के पास हुआ था

हेगसेथ ने बुधवार देररात कहा कि दो दिन में दूसरी बार ट्रंप प्रशासन ने पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में ड्रग्स की तस्करी करने वाले संदिग्ध जहाज पर घातक हमले किए. अब अभियान कैरेबियन सागर से आगे बढ़ गया है. सितंबर में शुरू किए इस अभियान के दौरान अमेरिकी विशेष अभियान बलों ने नौ घटनाओं में 37 ड्रग तस्करों को मार गिराया. एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में पहला हमला कोलंबिया के तट के पास हुआ था.

जल्द ही जमीनी ठिकानों पर हमले का आदेश देंगे ट्रंप !

हेगसेथ की एक्स पोस्ट के अनुसार, मंगलवार देररात हुए हमले में नाव पर सवार दो लोग मारे गए. दूसरे हमले में तीन लोग मारे गए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में इस अभियान पर पत्रकारों से बात की. उन्होंने संकेत दिया कि भविष्य में हमले समुद्र में लक्ष्यों से आगे भी जा सकते हैं. राष्ट्रपति ने कहा यह लोग हिंसक हैं. उनके पास ऐसी नावें हैं जो पानी में 45 से 50 मील प्रति घंटे की गति से चलती हैं. ट्रंप ने संकेत दिया कि वह जल्द ही जमीनी ठिकानों पर हमले का आदेश देंगे.

दो सितंबर को राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर शुरू किया था अभियान 

यह अभियान दो सितंबर को राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर सेना ने शुरू किया था. वेनेज़ुएला से शुरू यह अभियान कोलंबिया तक पहुंच गया है. वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर 2020 में संयुक्त राज्य अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप लग चुके हैं. ट्रंप की टीम उन्हें कार्टेल नेता कहती है. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा है कि अमेरिकी हमलों में कई कोलंबियाई मारे गए हैं. उल्लेखनीय है कि दुनिया में कोकीन की अधिकांश आपूर्ति दक्षिण अमेरिका के तीन देशों से की जाती है. इनमें कोलंबिया प्रमुख है. इसकी कैरेबियन सागर और प्रशांत महासागर दोनों पर तटरेखा हैं.

More News