अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का 101 वां सदस्य देश बना नेपाल, भारत ने स्वागत किया

Shwet Patra

रांची (RANCHI): नेपाल अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का 101वां सदस्य देश बन गया. भारत की राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को एक कार्यक्रम में नेपाल ने इस गठबंधन में सहभागी होने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन अंतर-सरकारी संगठन है. इसे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने शुरू किया है.


 नेपाल का गठबंधन में सहभागी होने पर स्वागत

नई दिल्ली में बुधवार को विदेश मंत्रालय समारोह में नेपाल की तरफ से भारत में कार्यवाहक राजदूत सुरेंद्र थापा ने इस पर हस्ताक्षर किए. इस समारोह में विदेश मंत्रालय के आर्थिक कूटनीति और बहुपक्षीय आर्थिक संबंध डिविजन के प्रमुख संयुक्त सचिव अभिषेक सिंह की उपस्थिति रही. भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव सिंह ने नेपाल का गठबंधन में सहभागी होने पर स्वागत किया.

सुरेंद्र थापा ने सहभागी होने पर प्रसन्नता की जाहिर 

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जैसवाल ने कहा कि भारत की पड़ोस प्रथम (नेवरहुड फर्स्ट) पॉलिसी के तहत नेपाल का गठबंधन में स्वागत है. सुरेंद्र थापा ने सहभागी होने पर प्रसन्नता जाहिर की है. थापा ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के इस वैश्विक प्रयास में सहभागी होना नेपाल के लिए सौभाग्य की बात है.

More News