रांची (RANCHI): चीन ने हैनान प्रांत के वेनचांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से एक नया संचार प्रौद्योगिकी परीक्षण उपग्रह गुरूवार काे सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया. सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने यह जानकारी दी. यह उपग्रह 'लॉन्ग मार्च-5 रॉकेट' से स्थानीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे प्रक्षेपित किया गया. उपग्रह अपनी निर्धारित कक्षा में पहुँच गया है. इस उपग्रह का इस्तेमाल मुख्य रूप से बहु बैंड और तेज गति वाले संचार प्रौद्योगिकी सत्यापन परीक्षणाें के लिए किया जाएगा. यह 'लॉन्ग मार्च रॉकेट' परिवार का 602वां मिशन था.