खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में नहीं रुक रहे हमले, 24 घंटे में छह आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी की मौत

Shwet Patra

रांची (RANCHI): पाकिस्तान के सर्वाधिक अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी हमले नहीं रुक रहे. पिछले 24 घंटों में ऐसे ही एक हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और छह आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद मोटरसाइकिल सवारों ने बन्नू में मीरामशाह रोड पर हेड कांस्टेबल अरमान खान को निशाना बनाया. पुलिसकर्मी न्यायिक परिसर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था.

सेराई गाम्बिला कस्बे में एक पुलिस स्टेशन पर हुआ आतंकवादी हमला

डान अखबार की खबर में यह भी बताया गया है कि लक्की मरवात पुलिस ने रविवार देर रात सेराई गाम्बिला कस्बे में एक पुलिस स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले को विफल कर दिया. आतंकवादियों से करीब 15 मिनट तक चली मुठभेड़ में सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे. पुलिस ने दो दिन के अभियान के बाद कुर्रम पार इलाके में आतंकवादियों के पहाड़ी ठिकानों को नष्ट करने का दावा किया है. आतंकवादियों ने दादिवाला पुलिस स्टेशन और अब्बास खट्टक पुलिस चौकी पर हमला किया था. इसके बाद यह अभियान शुरू किया गया.  इस दौरान भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. इसके अलावा पुलिस और सीटीडी कमांडो ने बन्नू में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मचारी अरमान खान की जान चली गई.

गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए

पुलिस के अनुसार पेशावर के पास चमकनी इलाके में हुए एक हमले में एएसआई तारिक खान घायल हो गया. खान को अस्पताल ले जाया गया है. वह स्कूल ऑफ इन्वेस्टिगेशन मेरा कचोरी में तैनात थे. सेना ने कहा कि सोमवार को खैबर जिले में सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए. सुरक्षा बलों ने तीनों को तोर दर्रा इलाके में ढेर कर दिया. इसके अलावा सोमवार को ही खुजदार में सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ अब्दुल कादिर शेख के घर पर किए गए ग्रेनेड हमले में उनके परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए. इस हमले में घर का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

More News