रांची (RANCHI) :
बारिश का मौसम आते ही लोगों
को बालों में रूसी की समस्या होने लगती है. लोग अक्सर मानसून में बालों से संबंधित
परेशानी का सामना करते है. किसी के बालों में डैंड्रफ तो किसी को हेयर फॉल की
दिक्कत होती है. ऐसे में बारिश का मौसम आते ही आपको बालों का खास ख्याल रखने की
ज़रूरत है. इसके लिए आपको कुछ होम रेमेडीज
के बारे में बताते हैं. एलो वेरा और नींबू एलोवेरा जेल में पर्याप्त
मात्रा में अमीनो एसिड पाया जाता है. इसका इस्तेमाल स्कैल्प को पोषण देने और
कॉलेजन को बनाने में मदद करता है. एलोवेरा जेल और नींबू के रस का इस्तेमाल स्कैल्प
को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और डॉयनेस, इचिंग जैसी परेशानी को दूर करने में फायदेमंद होता है. प्याज का रस प्याज के रस में सल्फर की मात्रा अधिक होती है.
यह स्कैल्प के टिशु में मौजूद कोलाजेल के उत्पादन को बढ़ावा देता है. यही कारण है
कि प्याज का रस बालों को झड़ने से
रोकता है. आप सर में प्याज के रस को लगाकर रात भर छोड़ दें. इसके बाद सुबह बाल धो
लें. सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा करने से बालों का झड़ना कम हो जाएगा. सही मसाज बालों को नमी की ज़रूर
होती है. कई बार बाल ड्राई होने के कारण भी बालों से जुड़ी परेशानियां होती है.
इसके लिए हमें ज़रूरी है कि हम लगातार बालों में तेल अप्लाई करें. ऐसा करने के लिए
आप कोई भी प्राकृतिक तेल का इस्तमाल कर सकते हैं. बालों के झड़ने की परेशानी में ऑलिव
ऑयल या कनोला ऑयल यूज कर सकते हैं. वहीं डैंड्रफ की समस्या में नारियल तेल
फायदेमंद साबित हो सकता है. हिना और मेथ का पाउडर हिना और मेथी बालों की सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. जहां हिना में इर्रिटेशन
कम करने की क्षमता है, वहीं मेथी इन्फेक्शन से निजाद दिलाता है. इसके लिए आप हिना और मेथी पाउडर को मिलाकर पेस्ट
बना लें. इस पेस्ट को बालों में लगाएं और कुछ देर सूखने के बाद बालों को सादे पानी
से धो लें. इसके नियमित उपयोग से बालों का झड़ना कम होता है.