सावन मास शिवरात्रि: निशा काल में करें भगवन शिव और मां पार्वती की आराधना, हर बाधा से मिलेगी मुक्ति

Shwet Patra

रांची (RANCHI): हिंदू धर्म में सावन  में में आने वाली मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व है. हर माह में कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. यह दिन भोलेनाथ की उपासना को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि के लिए शिवलिंग पर केवल जल मात्र चढ़ाने से आपार सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.  

सावन  शिवरात्रि में पूजा करने का शुभ मुहूर्त 

सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 02 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट पर हो रही है. वहीं, इस तिथि का समापन 03 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर होने जा रहा है. मासिक शिवरात्रि की पूजा निशा काल में करने का विधान है. ऐसे में मासिक शिवरात्रि का व्रत 02 अगस्त 2024, शुक्रवार के दिन किया जाएगा. मासिक शिवरात्रि में भगवान शिव की पूजा करने का मुहूर्त दिन के 12 बजकर 06 मिनट से लेकर रात के 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. 

सावन  शिवरात्रि में पूजन का महत्त्व 

सावन का महीना देवो के देव महादेव को समर्पित होता है. इसके साथ ही इस महीने हर कुंवारी लड़की को मां पार्वती की आराधना भी करनी चाहिए. सावन के महीने में सात्विकता का पालन करते हुए बाबा की भक्ति में लीन हो जाने की प्रथा है. ऐसे में सावन शिवरात्रि का भी विशेष महत्त्व है. सावन के दौरान आने वाला शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने मात्र से भक्तों को शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. ऐसा करने से साधक के जीवन में आ रही सभी समस्याओं का हल हो सकता है.

More News