रांची (RANCHI): रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर में नवरात्रि के दूसरे दिन सोमवार को मां दुर्गा के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा हुई. पूरे विधि विधान से पुजारियों ने मां दुर्गा की आराधना की. इस दौरान विशेष चंडी पाठ में सैकड़ो भक्त शामिल हुए. पुजारी सुभाशीष पांडा ने बताया कि नवरात्र को लेकर सभी विशेष पूजाएं अभी चालू हैं. मां का विशेष श्रृंगार हर दिन किया जाता है. इसके अलावा भक्तों के बीच भंडारे का भी आयोजन हो रहा है. मां की आराधना से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. यही वजह है कि सिद्ध पीठ रजरप्पा में लोग दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं. नवरात्रि के में होने वाले विशेष पूजन से मां प्रसन्न होती हैं.
सुबह से ही लग गई भक्तों की लंबी कतार
मंदिर में मां छिन्नमस्तिका के दर्शन के लिए भक्तों की कतार सुबह से ही लग गई. सुबह 5:00 के बाद जैसे ही मंदिर में दर्शन प्रारंभ हुआ, श्रद्धालु पहुंचने लगे. काफी लंबी कतार होने की वजह से पुलिस भी सुरक्षा में मुस्तैद थी. मंदिर से लेकर सड़क तक लंबी कतार लगी थी. गर्मी की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसलिए पूरे रास्ते में शेड लगाया गया है.