रांची (RANCHI): सनातन संस्कृति बचाओ जनजागरण अभियान के तहत प्रयागराज महाकुम्भ में 16 फरवरी को काशी मंथन होगा. यह कार्यक्रम काशी सुमेरू पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती के कुम्भ नगर प्रयागराज मोरी मार्ग, तुलसी चौराहा सेक्टर 19 में स्थित शंकराचार्य शिविर में होगा. यह जानकारी शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजक स्वामी बृजभूषणानन्द सरस्वती एवं संयोजक संजीव त्रिपाठी ने दी.
उन्होंने बताया कि आदि अनादिकाल से पूजित एवं पवित्र नगरी काशी को सदियों से म्लेच्छ विधर्मियों ने नाना प्रकार से अपवित्र एवं दूषित करने का षड्यंत्र को समाप्त करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. काशी को भी अन्य धार्मिक नगरों की भांति सनातन धर्म नगर घोषित किया जाय एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के साथ-साथ चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को भी व्यवस्थित किया जाय. काशी में काशी विश्वनाथ आदिविश्वेश्वर ज्ञानवापी मंदिर सहित विधर्मी मुगल आक्रांताओं द्वारा क्षतिग्रस्त किये गये. प्रमुख रूप से बिन्दु माधव मंदिर, कृतिवासेवेश्वर मंदिर, लाट भैरव मंदिर, अविमुक्तेश्वर मंदिर(रजिया मस्जिद),वक्रार्क कुण्ड मंदिर(बकरिया कुण्ड), सुश्केश्वर महादेव अदि मंदिरों को शीघ्र मुक्त कराने हेतु प्रभावी कदम उठाये जाय.