हरतालिका तीज 2024: शिव जी की उपासना से मिलेगा पति की सुरक्षा का वरदान, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

Shwet Patra

रांची (RANCHI): हिंदू पंचांग के अनुसार, हर भाद्रपद में आने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरतालिका तीज का पर्व मनाया जाता है. पति की लंबी उम्र और दीर्घायु जीवन के लिए महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं. इस साल हरतालिका तीज व्रत 6 सितंबर को मनाया जाएगा. इस त्योहार में भगवन शिव और माता पार्वती की पूजा होती है. महिलाएं शिव जी से पति की सुरक्षा का वरदान मांगती है और देवी पार्वती से सदा सुहागिन रहने की कामना करती हैं.  

हरतालिका तीज शुभ मुहूर्त 

भाद्रपद की शुक्ल तृतीया तिथि 05 सितंबर, 2024 को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो रही है. वहीं इस तिथि का समापन 06 सितंबर, 2024 को दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर होने वाला है. उदया तिथि के मुताबिक, शुक्रवार, 06 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत किया जाएगा.  इस दौरान पूजा का मुहूर्त ये रहने वाला है -प्रातःकाल हरतालिका तीज पूजा मुहूर्त - सुबह 06 बजकर 02 से सुबह 08 बजकर 33 मिनट तक  रहेगा.

हरितालिका तीज पूजा विधि

हरितालिका तीज के दिन महिलाओं को सुबह सूर्योदय से पहले जागना चाहिए. इसके बाद स्नान आदि कर पूजा-अर्चना करते हुए निर्जला व्रत का संकल्प लें. संभवतः इस समय महिलाओं को सोलह श्रृंगार करने की भी परंपरा है. जिसके बाद शाम की पूजा के लिए पूजा स्थल की अच्छे से साफ-सफाई के बाद एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं.  अब इस चौकी पर भगवान शिव और माता की मूर्ति स्थापित करें.  सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें और उन्हें तिलक लगाकर दूर्वा अर्पित करें. इसके बाद भगवान शिव को बेलपत्र और माता पार्वती को श्रृंगार की साम्रगी अर्पित करें. अंत में शिव और पार्वती जी की आरती करें और सभी में प्रसाद बांटें. 

More News