गणेश चतुर्थी सात सितम्बर को, मोती डूंगरी गणेश मंदिर में 31 अगस्त को पुष्य नक्षत्र से होगा उत्सव का आगाज

Shwet Patra

रांची (RANCHI): राजधानी जयपुर के प्रथम पूज्य श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर में इस साल गणेश चतुर्थी पर्व भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी सात सितम्बर को मनाया जाएगा. नौ दिन चलने वाले इस उत्सव का आगाज 31 अगस्त को पुष्य नक्षत्र पर भगवान गणेश के पंचामृत अभिषेक के साथ होगा. इस दिन भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का 251 किलोग्राम दूध, 25 किलोग्राम बूरा, 50 किलोग्राम दही, 11 किलोग्राम शहद और 11 किलोग्राम घी से अभिषेक होगा. इस मौके पर 501 महिलाएं कलश यात्रा लेकर मोती डूंगरी पहुंचेगी। इस उत्सव के अगले दिन एक सितम्बर की शाम सात बजे मंदिर परिसर में ध्रुपद गायन कार्यक्रम होगा. ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री गणेश को ध्रुपद गायन सबसे प्रिय है. जिसके कारण इस दिन भजन संध्या ध्रुपद गायन के साथ शुरू की जाएगी. वहीं 2 और 3 सितम्बर की शाम को कत्थक नृत्य का कार्यक्रम होगा.

हजारों की संख्या में लगेगा मोदक का प्रसाद

श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर महंत ने बताया कि चार सितम्बर बुधवार को मोदकों की भव्य झांकी मंदिर में भगवान श्री गणेश के समक्ष सजाई जाएगी. इस झांकी के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए सुबह पांच बजे से शुरू हो जाएंगे. इस दिन मंदिर परिसर में बाहर से आया प्रसाद नहीं चढ़ाया जाएगा. झांकी का मुख्य आकर्षण 251-251 किलोग्राम के दो विशाल मोदक होंगे. इन दोनों के अलावा 51-51 किलोग्राम के 5 मोदक, 21-21 किलोग्राम के 21 मोदक, 1.25-1.25 किलोग्राम के 1100 मोदक और हजारों की संख्या में अन्य छोटे मोदक रखे जाएंगे. इस पूरी प्रसादी को बनाने में करीब 2500 किलोग्राम शुद्ध घी, 3 हजार किलोग्राम बेसन, 9 हजार किलोग्राम शक्कर और करीब 100 किलोग्राम सूखे मेवों का उपयोग किया जाएगा.

पांच स्थानों पर होगी मेहंदी प्रसाद वितरण की व्यवस्था

महंत के अनुसार जन्मोत्सव के इस कार्यक्रम में 6 सितम्बर को प्रथम पूज्य का सिंजारा मनाया जाएगा. मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर के महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में इस दिन गणेश जी को 3100 किलो मेहंदी धारण कराई जाएगी. ये मेहंदी पाली के सोजत से मंगवाई जाएगी. मेहंदी धारण के बाद इसे श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा. मेहंदी प्रसाद वितरण की व्यवस्था मंदिर परिसर में पांच स्थानों पर होगी. मेहंदी वितरण पूजा के बाद रात्रि 7.30 बजे से किया जाएगा. महिला और कन्याओं के लिए डोरा और मेहंदी की व्यवस्था अलग पंक्ति में होगी. मोती सूत्र महिलाएं और पुरुष मंदिर में बांध सकते हैं. इसी दिन भक्ति संध्या और रात्रि जागरण का आयोजन भी होगा. शयन आरती 10 बजे होगी.

छह सितंबर को होगा विशेष श्रृंगार 

छह सितंबर को भगवान गणेश जी महाराज का विशेष श्रृंगार होगा. इसमें भगवान को स्वर्ण मुकुट भी धारण करवाया जाएगा. यह मुकुट साल में सिर्फ एक बार गणेश चतुर्थी के दिन ही भगवान को धारण कराया जाता है. भगवान को विशेष पोशाक धारण करवाई जाएगी. चांदी के सिंहासन पर विराजमान होंगे. श्रृंगार के दौरान गणेश जी को नौलखा हार जिसमें मोती, सोना, पन्ना, माणक आदि के भाव स्वरूप दर्शाए गए हैं, धारण कराया जाएगा. यह नौलखा हार महंत परिवार ने तीन महीने में तैयार किया है.

रात्रि 11.30 बजे होगी शयन आरती

इस उत्सव के मुख्य दिन सात सितम्बर को जन्मोत्सव के दिन मंदिर परिसर में दर्शन सुबह चार बजे मंगला आरती के साथ शुरू हो जाएंगे. इसके बाद विशेष पूजन सुबह 11.20 बजे, श्रृंगार आरती 11.30 बजे, भोग आरती दोपहर 2.15 बजे, संध्या आरती शाम 7 बजे और शयन आरती रात्रि 11.30 बजे होगी.

आठ सितम्बर को भव्य शोभा यात्रा

आठ सितंबर को भगवान श्री गणेश शहर भ्रमण पर निकलेंगे. इस दौरान मोती डूंगरी गणेश मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. यह शोभा यात्रा शाम को मोती डूंगरी मंदिर से निकलकर एमडी रोड, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, नाहरगढ़ रोड होते हुए गढ़ गणेश मंदिर तक पहुंचेगी.

More News