रांची (RANCHI): देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड की राजधानी रांची में भी गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 27 अगस्त से मनाया जाएगा. इसे लेकर एक से बढ़कर एक पंडालों का निर्माण किया जा रहा है. गणेशोत्सव के दौरान पूरा शहर भगवान गणेश की भक्ति में लीन रहेगा.
खीर का भोग
राजधानी रांची के कोकर स्थित मंगल मूर्ति क्लब की ओर से पिछले 13 वर्षों से गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है. क्लब के रोहित उरांव ने बताया कि इस बार पंडाल की ऊंचाई और चौड़ाई 40 फीट है. यहां 10 फीट ऊंची भगवान गणेश की आकर्षक मूर्ति स्थापित होगी. पांच दिवसीय महोत्सव के पहले दिन कलश स्थापना कर पूजा की शुरुआत होगी. दूसरे दिन खीर का भोग लगेगा. उसी दिन शाम में 6 बजे 501 महिलाओं द्वारा महाआरती की जाएगी.
चुटिया के शास्त्री मैदान में 60 फीट का बन रहा पंडाल
चुटिया के शास्त्री मैदान में न्यू स्टार नव युवक संघ की ओर से दस दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष नवीन साहू ने बुधवार को बताया कि इस बार काल्पनिक मंदिर के रूप में पंडाल बनाया जा रहा है. इसमें झारखंड की संस्कृति दिखेगी. पंडाल 60 फीट ऊंचा, 70 फीट लंबा और 50 फीट चौड़ा होगा. बंगाल के करीब 25 कारीगर पिछले एक माह से पंडाल बनाने में लगे हैं। पंडाल में 11 फीट के गणेशजी सिंहासन पर विराजेंगे. रोज पूजा-अर्चना के बाद भोग का वितरण होगा. जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। बप्पा को हर दिन 150 किलो लड्डू का भोग लगाया जाएगा. साथ ही भव्य मेला लगाया जाएगा. आयोजन में लगभग 16 लाख खर्च किए जाएंगे.
अरगोड़ा में काल्पनिक पंडाल का हो रहा निर्माण
अरगोड़ा स्थित गोपाल मोहन गणेश पूजा समिति की ओर से काल्पनिक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल में छह फीट के लालबागचा राजा की तर्ज पर गणेशजी विराजमान होंगे. संस्थापक पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि चार दिवसीय इस आयोजन में पहले दिन कलश स्थापना के साथ खीर का भोग वितरण होगा. साथ ही जागरण का आयोजन किया जाएगा. हर दिन आरती, भजन संध्या और खिचड़ी भोग का वितरण होगा.