क्या आपके घर में भी हैं वास्तु दोष? हो रही आर्थिक और गृह कलेश जैसी परेशानी, तो ज़रूर पढ़ें यह खबर

Shwet Patra

रांची (RANCHI): वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में बार-बार आर्थिक समस्याएं आ रही हैं, तो यह वास्तु दोष का लक्षण हो सकता है. इसके अलावा परिवार में बार-बार किसी का बीमारी पड़ना भी वास्तु दोष का लक्षण होता है. घर में वास्तु दोष होने पर नए काम में रुकावट आने लगती है. साथ ही परिवार में तनाव का माहौल बना रहता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार घर मे वास्तु दोष लगा कई कारण हो सकता है, जैसे घर में कांटेदार पौधे लगाना, घर के नल से हमेशा पानी टपकते रहना, तुलसी का पौधा सूख जाना में यह सभी कारण वास्तु दोष होने के कारणों में से हैं. इसे दूर करने के लिए आपको अपने घर में कुछ चीज़ों का बदलाव करना पड़ सकता है. इस लेख में ऐसे कुछ उपाय बनाते गए हैं जिनसे आप अपने घर में सकरात्मक ऊर्जा को बढ़ावा दे सकते है. 

इन चीजों से घर में बढ़ती है सकरात्मक ऊर्जा 

घर में कांटेदार पौधे लगाने से बचे 

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि घर में किसी प्रकार के कांटेदार पौधे को बिल्कुल भी नहीं लगना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. कोई हरे भरे पेड़ पौधे को लगाए जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो.

सूखे हुए तुलसी पौधे को तुरंत हटा दें

वैसे तो तुलसी का पौधा माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है और उनकी हर रोज पूजा आराधना की जाती है, लेकिन तुलसी का पौधा सूख गया हो उसे तुरंत घर से हटा देना चाहिए. नहीं तो घर में वास्तु दोष लगा सकता है और कई तरह की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

कबूतर के घोसले को हटाएं 

आमतौर पर घरों में पंछी अपनी घोंसला बना लेते हैं.वही कबूतर पंछी के घोसले वास्तुदोष का संकेत होता है. क्या घर में नकारात्मक ऊर्जा लाता है और अशुभ भी माना जाता है.इसलिए घर में कभी भी कबूतर का घोसला नहीं रहने दे.तभी घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

ब्राह्मस्थान पर ना रखे भारी सामान 

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि घर के ब्रह्मस्थान किसी भी घर का मध्य भाग में भारी समान नहीं रखना चाहिए. इससे घर में स्वास्थ्य,आर्थिक, मानसिक समस्या उत्पन्न हो सकती है.अगर घर के ब्रह्मस्थान में यदि तुलसी का पौधा रहे तो वह घर मंदिर वाला जाता है. हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

More News