भूकंप से म्यांमार में अब तक 700 लोगों की मौत

Shwet Patra

रांची (RANCHI): म्यामांर में शुक्रवार को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 700 के करीब तक जा पहुंची है. अब तक 694 लोगों के मरने की पुष्टि म्यांमार शासन कर दी है. हर तरफ लाशें बिखरीं पड़ी हैं. अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण के मुताबिक यह भूकंप दस किलो मीटर की गहराई पर था. भूकंप का केन्द्र मांडले शहर से लगभग 17.2 किलो मीटर दूर बताया गया है. चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक म्यांमार में अभी तक 694 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. लगातार मलबे को हटाया जा रहा है. उधर शनिवार को भी म्यांमार से सटे दक्षिण पश्चिमी युन्नान प्रांत में भी झटके महसूस किए गए. हालांकि वहां से किसी जान-माल के नुकासन की खबर नहीं हैं.

More News