महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता

Shwet Patra

रांची (RANCHI): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. बुधवार को भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक व गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का विधायक दल के नेता के रुप में घोषित किया है. इस मौके पर भाजपा की केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन भी मौजूद थीं. देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.


देवेंद्र फडणवीस ने सभी नेताओं को जताया आभार

विधान भवन में बुधवार को भाजपा विधायक दल के नेता को चुनने के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में भाजपा विधायक चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने भाजपा विधायक पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव को विधायक पंकजा मुंडे, प्रवीण दरेकर , योगेश सागर और आशीष शेलार आदि विधायकों ने अनुमोदन किया. इसके बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी ने पार्टी के विधायक दल नेता के रूप में देवेंद्र फडणवीस की घोषणा की. इस पर देवेंद्र फडणवीस ने सभी नेताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया.

बैठक में माैजूद रहीं केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन 

बैठक में माैजूद केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में जिस तरह से भाजपा को जनादेश मिला है, वह देश के रुख को दर्शाता है. जनता रुकावट नहीं चाहती है. महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार राज्य की जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी. निर्मला सीतारमन ने कहा कि राज्य में बनी नई सरकार कांग्रेस से हुए नुकसानों की भी भरपाई का प्रयास करने वाली है. नई सरकार मुंबई को देश का नंबर वन शहर बनाएगी.

More News