रांची (RANCHI): भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अरूण प्रभात सिंह का कहना हैं कि जम्मू कश्मीर में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही युवाओं के सपने पूरा कर सकती है. विधानसभा चुनाव के पश्चात जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार बनने वाली है और वह प्रदेश के युवाओं को पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार योजना के तहत पांच लाख रोजगार की सौगात देगी.
युवाओं के उज्जवल भविष्य को केंद्र में रखते हुए जारी किया संकल्प पत्र
भाजपा के मीडिया सेंटर में शनिवार को भाजयुमो राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, अमनदीप सिंह, महासचिव अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष राम प्रसाद और सचिव लव शर्मा और भाजपा के मीडिया प्रमुख डा. प्रदीप महोत्रा की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुए भारी मतदान से साफ हो गया हैं कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ जम्मू कश्मीर में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा भाजपा ने विकास की गति तेज करने के अलावा युवाओं को रोजगार व उनके उज्जवल भविष्य को केंद्र में रखते हुए संकल्प पत्र को जारी किया है.
180 दिनों के अंदर सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरेगी भाजपा सरकार
अरूण प्रभात ने कहा कि सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भाजपा सरकार 180 दिनों के अंदर भरने का काम करेगी. पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार योजना के तहत पांच लाख रोजगार युवाओं को देने का काम भाजपा करेगी. उन्होंने कहा एसआरओ 202 को समाप्त कर युवाओं को रोजगार के अनेक मौके मुहैया करवाना भाजपा की प्राथमिकता रहेगी. हर घर रोजगार योजना पर भी भाजपा विचार कर रही है. प्रगति शिक्षा योजना के तहत दूर दराज क्षेत्रों के कालेज जाने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटाप और परिवहन की सुविधा भी मुहैया करवाएगी.
अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में मिलेगा बीस फीसदी आरक्षण
अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में बीस फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. हर जिले में खेल स्टेडियम तैयार किए जाएंगे. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने के अलावा भाजपा को विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करवाए ताकि जम्मू कश्मीर में शांति और खुशहाली के साथ साथ युवाओं को भविष्य उज्जवल बन सके.