पाकिस्तान में बाढ़ आपदा में अब तक 540 लोगों की मौत, पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा में खतरा बरकरार

Shwet Patra

रांची (RANCHI): पाकिस्तान में तेज बरसात के बाद आई बाढ़ के कहर में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 540 हो गई. इस बीच राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने रविवार को चेतावनी जारी की. इस में बताया गया है कि पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा में खतरा बरकरार है. दोनों प्रांतों में भारी बरसात होने और बादल फटने की आशंका है.

इलाकों से 373 शव बरामद

द न्यूज इंटरनेशनल अखबार की खबर के अनुसार, लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है. रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने बताया कि खैबर-पख्तूनख्वा के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 373 शव बरामद किए गए हैं. इनमें से ज्यादातर बुनेर जिले से हैं. बुनेर और अन्य जिलों में बचाव और तलाशी अभियान जारी है. बुनेर में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. सूत्रों ने बताया कि रविवार रात तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 540 हो गई है.

सितंबर की शुरुआत तक भारी वर्षा होने की संभावना 

एनडीएमए के अनुसार, सितंबर की शुरुआत तक भारी वर्षा होने की संभावना है. लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और गुजरांवाला में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, जबकि उत्तरी क्षेत्रों में भूस्खलन का अतिरिक्त खतरा है. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान लगभग 5,212 लोगों को बचाया गया. वहीं बुनेर के पिशुनई और अन्य प्रभावित गांवों के कब्रिस्तान में 50 से अधिक लोगों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

पहाड़ी इलाकों में अनावश्यक यात्रा न करने की चेतावनी

एनडीएमए के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद तैय्यब शाह ने पहाड़ी इलाकों में अनावश्यक यात्रा न करने की चेतावनी जारी की है. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने 22 अगस्त तक लगातार भारी बारिश का अनुमान जताया है. इस बीच रावलपिंडी के नाला लाई सहित उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर एनडीएमए ने रविवार को पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

More News