भाजपा का राहुल-खरगे की महू यात्रा पर वार, बाबा साहेब के स्मारक के सामने प्रायश्चित करने की सलाह

Shwet Patra

रांची (RANCHI): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की महू यात्रा पर तीखा प्रहार किया है. भाजपा ने उन्हें बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के स्मारक के सामने प्रायश्चित करने की सलाह दी है.


कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया: भाजपा

वरिष्ठ भाजा नेता और केंद्रीयमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर कहा कि राहुल गांधी को महू में भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली पर बने भव्य स्मारक को जरूर देखना चाहिए. इसका निर्माण भारतीय जनता पार्टी सरकार ने कराया है. साथ ही बाबा साहब के स्मारक के सामने आंखें बंद करके प्रायश्चित भी जरूर करना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया है. मध्य प्रदेश में आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं लेकिन उन्होंने कभी स्मारक बनाने की कल्पना नहीं की.

व्यवस्थाओं का प्रबंध भारतीय जनता पार्टी की सरकार

चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. सुंदर लाल पटवा ने महू में स्मारक का भूमि पूजन किया. इसके बाद कांग्रेस की सरकार आई और वहां काम रोक दिया गया. फिर पुनः भाजपा की सरकार आई और वह मुख्यमंत्री बने और बाबा साहेब के सम्मान में दिव्य और भव्य स्मारक का निर्माण कराया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अब आंबेडकर महाकुंभ का आयोजन होता है. इसमें बाबा साहेब के हजारों अनुयायी आते हैं. उनके रुकने, ठहरने एवं भोजन सहित अन्य समुचित व्यवस्थाओं का प्रबंध भारतीय जनता पार्टी की सरकार करती है.

More News