रांची (RANCHI): पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत और हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगला. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने सोचा कि हम जीवन के हर क्षेत्र में हिन्दुओं से अलग हैं. हमारा धर्म अलग है. हमारे रीति रिवाज अलग हैं और हमारी संस्कृति व सोच भी अलग है. यह द्वि-राष्ट्र की आधार शिला है, जिसे डाला गया था. हम दो देश हैं, एक देश नहीं हैं. पाकिस्तान के बनाने के लिए हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिया.
पाकिस्तान की नींव कलमे के आधार पर रखी गई थी:सेना प्रमुख
पाक सेना प्रमुख ने बीते दिन इस्लामाबाद में प्रवासी पाकिस्तानियों के सम्मेलन में किसी मौलाना की तरह कहा कि पाकिस्तान की नींव कलमे के आधार पर रखी गई थी. किसी को भी पाकिस्तान की इस कहानी को कभी नहीं भूलना है. इस बात को अपनी अगली पीढ़ी को बताएं, जिससे वह पाकिस्तान के साथ अपने जुड़ाव को महसूस कर सकें. इसी तरह हमारी तीसरी, चौथी या फिर पांचवी पीढ़ी हो, सभी को पता होना चाहिए कि पाकिस्तान उनके लिए क्या है. उन्होंने कहा कि आज तक इंसानियत की तारीख में सिर्फ दो रियासतें हैं, जो कि कलमें की बुनियाद पर बनी हैं. पहले जो भी है वह रियासत है तैयबा. क्योंकि तैयबा को हमारे नबी ने नाम दिया था. कुरान में उसका नाम हैं यस रब, जिसे आज मदीना कहते हैं. दूसरी रियासत पाकिस्तान है. 1300 साल बाद अल्लाह ने इसकी बुनियाद कलमे पर रखी है. हैरत की बात तो यह रही कि जब आर्मी चीफ यह तकरीर कर रहे थे, उस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री समेत सभी बड़े नेता मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी इस बात पर आर्मी चीफ को नहीं टोका.