रांची (RANCHI): प्रधानमंत्री केपी ओली मंगलवार को थाईलैंड के राजकीय भ्रमण पर रवाना हो गए हैं. पांच दिवसीय इस यात्रा में प्रधानमंत्री होली बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भी सहभागी होंगे. नेपाल और थाईलैंड के बीच कूटनीतिक संबंधों के 65 वर्ष के बाद यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री थाईलैंड की राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं. मंगलवार से शुरू हो रहे इस राजकीय भ्रमण में नेपाल और थाईलैंड के बीच कई समझौते भी होने की उम्मीद है. इस भ्रमण में प्रधानमंत्री के साथ कई मंत्री और औद्योगिक व्यवसायी भी शामिल हैं.
नेपाल और थाईलैंड के बीच पर्यटन संबंधी दो समझौते पर हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री ओली और थाईलैंड के प्रधानमंत्री के बीच बुधवार 02 अप्रैल को औपचारिक वार्ता होने वाली है. इस वार्ता के बाद प्रधानमंत्री होली थाईलैंड के अपने समकक्ष के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे. इसी क्रम में नेपाल और थाईलैंड के बीच पर्यटन संबंधी दो समझौते पर हस्ताक्षर होने वाला है.
नेपाल और थाईलैंड के बीच में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए
नेपाल की विदेश मंत्रीडॉ. आरजू राणा ने बताया कि कूटनीतिक संबंध स्थापना होने के 65 वर्षों में पहली बार नेपाल के तरफ से किसी प्रधानमंत्री का यह राजकीय दौरा है. उन्होंने बताया कि इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए नेपाल और थाईलैंड के बीच में कई महत्वपूर्ण समझौते होने जा रहे हैं. विदेश मंत्री डॉ. राणा के मुताबिक नेपाल और थाईलैंड के बीच पर्यटन उद्योग व्यवसाय से संबंधित कुछ सरकारी और कुछ गैर सरकारी समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे.
इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी का भी दौरा करेंगे ओली
अपने भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री होली बैंकॉक स्थित एशियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी का भी दौरा करेंगे. इस संस्थान की स्थापना में नेपाल की भूमिका होने के कारण प्रधानमंत्री की तरफ से वहां एक लाख अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की जाएगी. इस संबंध में संसद में जानकारी देते हुए स्वयं प्रधानमंत्री ओली ने सोमवार को बताया कि एशियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी की आर्थिक अवस्था ठीक नहीं होने के कारण नेपाल सरकार के तरफ से एक लाख अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता दी जाएगी. बता दें कि 03 अप्रैल से प्रधानमंत्री औली बैंकॉक में होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में सहभागी होंगे. प्रधानमंत्री होली ने संसद में यह जानकारी दी कि बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में सहभागी होने के दौरान उनकी मुलाकात सदस्य राष्ट्रों के कार्यकारी प्रमुखों से होने वाली है. बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री औली भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भूटान, म्यांमार, श्रीलंका और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के साथ साइड लाइन मुलाकात भी करने वाले हैं.