ब्रिटेन के स्लॉ में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की धूम

Shwet Patra

रांची (RANCHI): ब्रिटेन के स्लॉ हिन्दू मंदिर से निकाली गई भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में 1,000 से अधिक भक्त शामिल हुए. इसमें भारतीय उच्चायोग लंदन के उप उच्चायुक्त सुजीत जॉय घोष ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने 'पवित्र छेरा पहारना' अनुष्ठान किया। भारतीय उच्चायोग लंदन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की सचित्र संक्षिप्त सूचना साझा की है.


भगवान के सम्मुख विनम्रता और समानता का प्रतीक 

श्री जगन्नाथ सोसाइटी यूके के तत्वावधान में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में श्रद्धालुओं ने उत्साह और आस्था के साथ हिस्सा लिया. सभी ने पवित्र रथ को खींचा. स्लॉ हिन्दू मंदिर में भगवान जगन्नाथ के जयकारे गूंजे. 'पवित्र छेरा पहारना' रथयात्रा का सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान होता है. इस अनुष्ठान में देवताओं के सामने रथ को साफ किया जाता है. यह भगवान के सम्मुख विनम्रता और समानता का प्रतीक है. श्री जगन्नाथ सोसाइटी यूके अनुसार, इस दौरान भारत के पुरी के मां गुंडिचा मंदिर का दृश्य जीवंत हो उठा.


More News