रांची (RANCHI): नेपाल पुलिस ने उत्तराखंड के चार युवकों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पिस्तौल बरामद हुई. इनके वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. यह जानकारी कंचनपुर जिला पुलिस प्रवक्ता उमेशराज जोशी ने दी.इनकी हुई गिरफ्तारी
इन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने बुधवार रात लगभग 10 बजे भीमदत्त के पास उत्तराखंड नंबर की कार (यूके 06 एआर 0846) को रोककर जांच की. इस दौरान ड्राइविंग सीट के पिछले पॉकेट में विदेशी लोडेड पिस्तौल रखा मिला. इसके बाद कार सवार उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के खटीमा निवासी 34 वर्षीय जीवन सिंह जिमवाल, 31 वर्षीय कमल विष्ट, 34 वर्षीय उमेद सिंह अधिकारी और 28 वर्षीय संजय जेठी को गिरफ्तार कर लिया गया.