रांची (RANCHI): जापान में शनिवार रात होन्शू के पूर्वी तट पर 6 तीव्रता के भूकंप से धरती कांप उठी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, होन्शू के पूर्वी तट के पास 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र जमीन से करीब 50 किलोमीटर गहराई में था. फिलहाल किसी बड़े नुकसान या सुनामी की चेतावनी नहीं है. बता दें कि जापान अत्यंत सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र में है. इसके द्वीपों में अक्सर भूकंप आते हैं. यहां कई विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं, जो सुनामी का कारण बनते हैं.