राहुल गांधी ने देररात अमृतसर में दरबार साहिब में माथा टेका

Shwet Patra

रांची (RANCHI): लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार देररात अमृतसर में दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे. वह सुबह सूरज निकलने से पहले अमृतसर से वापस लौट गए. पंजाब के चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले राहुल गांधी का दौरा कांग्रेसियों के लिए अहम माना जा रहा था, लेकिन वह यहां किसी से नहीं मिले.


 नेताओं के साथ वह दरबार साहिब पहुंचे थे राहुल

राहुल गांधी रांची से अमृतसर देररात पहुंचे. सांसद गुरजीत सिंह औजला, पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद इन नेताओं के साथ वह दरबार साहिब पहुंचे. यहां माथा टेकने के बाद राहुल ने पानी पिलाने और बर्तन साफ करने की सेवा की. कुछ देर के लिए वह जोड़ा घर भी गए. जोड़ा घर में उन्होंने श्रद्धालुओं के जूते संभाले. इसके बाद राहुल गांधी एक अन्य कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

2 अक्टूबर को गोल्डन टेंपल पहुंचे थे राहुल

दरबार साहिब में उनके वीआईपी दर्शन कराए जाने को लेकर एक महिला ने हंगामा भी किया. महिला ने आरोप लगाया कि लाइन में लगे लोगों को एक तरफ करके राहुल को आगे ले जाकर दर्शन कराए गए. गोल्डन टेंपल में इस तरह दर्शन की परंपरा नहीं है. इससे पहले राहुल गांधी पिछले साल 2 अक्टूबर को गोल्डन टेंपल आए थे. वह तीन दिन रुके थे.

More News