रांची (RANCHI): भारतीय सेना के लगभग 800 जवानों ने बीते कल दिल्ली से श्रीनगर तक पहली बार रेल यात्रा कर एक नया इतिहास रच दिया. यह यात्रा कटरा होते हुए की गई और यह देश की मुख्य भूमि को कश्मीर से जोड़ने वाली रेल परियोजना उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक के पूर्ण होने के बाद संभव हो सकी. हालांकि इस ट्रेन के बारे में सभी प्रकार की जानकारी खूफिया रखी गई थी. इस ट्रेन के साथ रेलवे स्टाफ को भी नहीं जाने दिया गया. बस जरूरी अधिकारी व कर्मचारी ही ट्रेन को लेकर रवाना हुए थे. यह यात्रा उन जवानों के लिए थी, जो छुट्टी पर थे और जम्मू-कश्मीर की ओर उड़ानें रद्द होने के कारण अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे थे. ऐसे में रेलवे ने विशेष व्यवस्था की.
सूत्रों के अनुसार, ट्रेन दिल्ली से रवाना होकर कटरा पहुंची, जहां से जवानों ने दूसरी ट्रेन में सवार होकर श्रीनगर तक का सफर तय किया. कटरा से श्रीनगर का सफर मात्र 4 घंटे में पूरा हुआ. जनवरी में इस रूट पर 22 बोगियों वाली ट्रेन का अंतिम ट्रायल रन किया गया था. तब से यह ट्रैक पूरी तरह तैयार है. इस रूट पर यात्री और मालगाड़ियों के लिए अधिकतम गति सीमा 85 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अप्रैल में कटरा-श्रीनगर सेक्शन का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका दौरा स्थगित हो गया था.
272 किलोमीटर की थी कुल परियोजना
इस महत्वाकांक्षी रेल परियोजना की शुरुआत 1997 में हुई थी लेकिन भौगोलिक और मौसम संबंधी चुनौतियों के चलते यह समय-समय पर अटकती रही. अब तक 272 किलोमीटर की कुल परियोजना में से 255 किलोमीटर पहले ही चरणबद्ध तरीके से चालू हो चुकी थी. बाकी बचा 17 किलोमीटर का हिस्सा रियासी से कटरा तक दिसंबर 2024 में पूरा कर लिया गया.