प्रधानमंत्री मोदी 25-26 अगस्त को गुजरात दौरे पर,

Shwet Patra

रांची (RANCHI): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 और 26 अगस्त को गुजरात दौरे पर जाएंगे.  इस दौरान वे 5,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे तथा दो जनसभा को संबोधित करेंगे.  पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री 25 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे वे अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में 5,400 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 26 अगस्त को सुबह लगभग 10:30 बजे अहमदाबाद के हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे और 100 देशों को बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे.  इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

More News