प्रधानमंत्री ने हिमाचल दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी

Shwet Patra

रांची (RANCHI): हिमाचल प्रदेश मंगलवार को अपना 78वां स्थापना दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर राज्य के लोगों को बधाई दी और देवभूमि को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने की कामना की है.

राज्य के सभी लोगों को अनेकानेक शुभकामनाएं:प्रधानमंत्री 


प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा, “हिमाचल दिवस की राज्य के सभी लोगों को अनेकानेक शुभकामनाएं. गौरवशाली संस्कृति के लिए विख्यात इस प्रदेश के मेरे भाई-बहन अपने परिश्रम, प्रतिभा और पराक्रम के लिए जाने जाते हैं. यह विशेष अवसर आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और आरोग्य लेकर आए, साथ ही हमारी देवभूमि को प्रगति के पथ पर अग्रसर करे, यही कामना है.”

30 छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर हुआ हिमाचल प्रदेश का गठन 

बता दें कि 15 अप्रैल 1948 को 30 छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर हिमाचल प्रदेश का गठन किया गया था. तब से हर साल 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

More News