कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का निधन, पीएम ने जताया दुख

Shwet Patra

रांची (RANCHI): कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व विदेशमंत्री एसएम कृष्णा का आज तड़के निधन हो गया. उन्होंने 92 साल की आयु में यहां अपने घर पर आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से बीमार थे. केंद्र सरकार ने पिछले साल उन्हें पद्म विभूषण से अलंकृत किया था. वो इस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह असाधारण नेता थे. उनका सभी क्षेत्रों के लोग सम्मान करते थे. इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत भाजपा और कांग्रेस के अनेक नेताओं ने शोक जताया.


1999 से 2004 तक कर्नाटक की बागडोर संभाली

एसएम कृष्णा ने 1999 से 2004 तक कर्नाटक की बागडोर संभाली. वो मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में विदेश मंत्री भी रहे. मार्च 2017 में वो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. पूर्व मुख्यमंत्री कृष्णा ने 1960 के आसपास राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. 1962 में उन्होंने मद्दुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और कांग्रेस को हराया. इसके बाद वो प्रजा सोशलिस्ट पार्टी में शामिल हो गए. 1968 में मंड्या लोकसभा सीट पर उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए. वो महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रहे। पिछले साल जनवरी में उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था.



 


More News