होली का रंग छुड़ाने के लिए नहीं करनी होगी जदृदोजहद, अपनाएं यह टिप्स

Shwet Patra

रांची (RANCHI): खुशियों और रंगों से भरा होली का त्यौहार देशभर में 14 मार्च को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. हंसी मजाक से भरे इस त्योहार में जरा सी चूक आप के लिए घातक साबित हो सकता है. दरअसल बाजारों में मिलने वाले केमिकल युक्त रंगों से कई तरह की एलर्जी हो सकती है, जो हमारी त्वचा को प्रभावित कर सकता है. इतना ही नहीं बाजारों में मिलने वाला केमिकल उक्त रंग हमारे शरीर पर दाग छोड़ जाता है. ये जल्दी हटता भी नहीं और इसे छुड़ाने में काफी जदृदोजहद करनी पड़ती है. ऐसे में हम आपकों कुछ ऐसे टिप्स शेरय कर रहे हैं जिससे बड़ी आसानी से होली का कलर छुटाया जा सकता है. 

इस तरह से करें बचाव
  • होली खेलने से पहले पूरे शरीर पर लगाएं मॉइस्चराइज़र.
  • होली खेलने से पहले चेहरे पर लगा सकते हैं सिल्वर कलर.
  • हर्बल रंगों का ही करें प्रयोग, हरे रंगों से बनाये दूरी.
  • शरीर से रंग छुड़ाने के लिए ना करें जदृदोजहद.
  • रंग छुड़ाने के लिए ना करें डिटर्जेंट का प्रयोग.
  • सांस और दमा रोगी रंगों से रहें दूर.
  • चेहरे से रंग छुड़ाने के लिए कर सकते हैं दही का प्रयोग.
  • होली खेलने के बाद सीधे धूप में जाने से बचें, क्योंकि इससे रंग और अधिक गहरा सकता है.
इस चीज़ों का करें इस्तेमाल
  • घर पर बने स्क्रब: जिद्दी दागों के लिए, आप बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर और प्रभावित क्षेत्रों पर धीरे से रगड़कर एक सौम्य स्क्रब बना सकते हैं.
  • नींबू का रस: नींबू का रस रंग के दागों को हल्का करने में मदद कर सकता है. नींबू के रस को शहद में मिलाकर प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं.
  • बेकिंग सोडा पेस्ट: बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाएं, इसे दाग पर लगाएं और धोने से पहले थोड़ी देर के लिए लगा रहने दें.
  • सिरका: कपड़ों के लिए, दाग लगे कपड़ों को लगभग आधे घंटे के लिए सफ़ेद सिरके और पानी के घोल में भिगोएँ, फिर ठंडे पानी से धोएं.

More News