बिहार वासियों को नहीं खाने पड़ेंगे विदेश से आए फल, अब पूर्वी चंपारण में होगी ड्रैगन फ्रुट,अंजीर और स्ट्राबेरी की खेती

Shwet Patra

रांची (RANCHI): पूर्वी चंपारण जिला उधान विभाग ने जिले में ड्रैगन फ्रूट्स स्ट्राबेरी और अंजीर की खेती को बढ़ावा देने की कवायद शुरू कर दी है. इसकी खेती के लिए राज्य सरकार ने भी किसानों को अनुदान देने की घोषणा की है.

4 हेक्टेयर में होगी ड्रैगन फ्रूट्स की खेती !

इसकी जानकारी देते उघान विभाग के सहायक निदेशक विकास कुमार ने बताया कि जिले में आम,लीची जैसे परंपरागत फलो के अतिरिक्त ड्रैगन फ्रूट्स,स्ट्राबेरी और अंजीर की खेती शुरू होगी. इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में 4 हेक्टेयर में ड्रैगन फ्रूट्स के खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

7.50 लाख रुपए की राशि से होगी खेती

इसकी खेती पर प्रति हेक्टेयर कुल लागत 7.50 लाख रुपए पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. अनुदान की राशि किसानों को तीन किस्तो में दी जाएगी. प्रथम वर्ष 60 प्रतिशत यानी 1.80 लाख, दूसरे व तीसरे वर्ष क्रमशः 20-20 प्रतिशत यानी 60-60 हजार रुपये अनुदान मिलेगा. वही जिले में अंजीर की खेती के लिए 2 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित है. इसकी खेती पर प्रति हेक्टेयर कुल लागत 1.25 लाख रुपए पर 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. इसमें प्रथम साल 60 प्रतिशत यानी 50 हजार, दूसरे व तीसरे साल क्रमशः 20-20 प्रतिशत यानी 10-10 हजार रुपये अनुदान किसानों को दिया जायेगा.

स्ट्राबेरी की खेती के लिए 3 हेक्टेयर का लक्ष्य 

उन्होंने बताया कि जिले में स्ट्राबेरी की खेती के लिए 3 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसकी खेती पर प्रति हेक्टेयर 8.40 लाख रुपये की लागत पर 40 प्रतिशत यानी 3.36 लाख रुपये अनुदान दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त पैकिंग के लिए कूट के प्रति डिब्बे पर 11 रुपये की लागत पर 4.40 रुपये अनुदान की भी व्यवस्था किया गया है. सहायक निदेेशक ने बताया कि इन फलो की खेती से एक सीजन में किसानों को 9 से 10 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है. इसकी खेती पर अनुदान का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.

More News