त्वचा की कोमलता के लिए घर में बनाएं हल्दी फेस पैक

Shwet Patra

रांची (RANCHI): किचन में मौजूद हल्दी खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ  चेहरे को सुंदर बनाने में भी मददगार साबित होती है. हल्दी  में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को हेल्दी  रखते हैं और अनेक  समस्याओं को दूर  करते हैं. हल्दी मेलेनिन के प्रोडक्शन को रेगुलेट करती है, जिससे आपकी रंगत को निखारने  रंग,  प्राकृतिक  स्किन टोन  को बनाए रखने में मदद मिलती है. सौंदर्य और सेहत से जुड़े इसके गुणों के कारण ही ये भारतीय परंपरा का अटूट हिस्सा है.

डल और बेजान स्किन को बनाएं बेदाग और निखरी

अगर आपकी स्किन डल और बेजान रहती है और चेहरे पर कई तरह के दाग धब्बे  हैं तो इसके लिए महंगे ब्यूटी सैलून्स  में जाने की बजाय हल्दी के प्रकृतिक और देशी नुस्खे से कहीं ज्यादा बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते. हल्दी के नियमित उपयोग से त्वचा साफ-सुथरी, बेदाग और निखरी निखरी लगती है. वहीं हल्दी का फेस पैक आप कई तरीके से बना सकते हैं.

हल्दी दूध फेस पैक

हल्दी और दूध  का  फेस पैक बनाने के लिए  आधा छोटा चम्मच हल्दी में दो छोटा चम्मच दूध मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिलाकर फेस पैक की तरह चेहरे पर अप्लाई करें. फेस पैक को सूखने दें. हल्के हाथों से रब करते हुए पानी से त्वचा को साफ कर लें. हल्दी और दूध  का फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच कच्चे  दूध में  चुटकी भर हल्दी डालकर अच्छे से मिश्रण बना लें. इस मिश्रण  को चेहरे  पर लगाकर आधा घण्टा तक छोड़ दें. अब चेहरे  को सामान्य ताजे  पानी से  लें. बेहतर परिणाम  के लिए इस पैक को हफ्ते में  दो या तीन बार लगाएं.

कैसे करें अप्लाई 
  • 1 चम्मच दूध में 2 चुटकी हल्दी मिलाकर बने मिश्रण को  रात को सोने से पहले कॉटन या साफ हाथों से त्वचा पर अप्लाई करें.
  • फिर उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए कुछ देर तक त्वचा को मसाज दें.
  • सुबह    सामान्य पानी से त्वचा धोएं, 2 -3 हफ्तों  में आपको अंतर नजर आना शुरू हो जायेगा.

बेसन और दही फेस पैक

बेसन दही फेस पैक बनाने के लिए कांच के एक बर्तन में 2 चम्मच बेसन में  2 चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. करीब 30  मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें.

हल्दी और शहद का फेस पैक

हल्दी और शहद का फेस पैक रूखी और बेजान त्वचा  के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. यदि आपकी त्वचा ड्राई रहती है तो शहद और हल्दी के पेस्ट को मिक्स करके लगाने से त्वचा मुलायम रहती हैं और त्वचा में  नमी बनी रहती है.  हल्दी और शहद का फेस पैक बनाने के लिए कांच की  कटोरी में 1 चम्मच शहद लीजिए फिर इसमें 2 चुटकी हल्दी पाउडर मिक्स कर लीजिए फिर आप इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर सूखने पर ठन्डे पानी से धो लें. अगर आप कील मुहांसों की समस्या से जूझ रहे हैं तो  शहद-हल्दी और गर्म पानी को मिक्स करके चेहरे  पर लगाएं  और कुछ देर बाद  चेहरे को साफ पानी से धो डालें. इससे कुछ हफ्तों बार आपका चेहरा साफ सुथरा हो जायेगा. हल्दी को  भूनकर  उसमें शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को 15  मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं और सामान्य ताजे  पानी से चेहरा साफ कर लें. बेहतर परिणाम के लिए  इस पेस्ट को आप हफ्ते में दो बार इसे  इस्तेमाल कर सकते हैं.

More News