रांची (RANCHI): झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति के समक्ष बैंड प्रदर्शन के लिए पूर्वी सिंहभूम के पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा की बैंड टीम के चयन पर हार्दिक बधाई दी.
फाइनल के लिए 13 राज्यों की 16 बैंड टीमों और 463 विद्यार्थियों का चयन
राज्यपाल ने शनिवार को कहा कि राज्य की बेटियों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में बैंड प्रस्तुति देना झारखंड राज्य के लिए गर्व का विषय है. ये बेटियां 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जैसे अहम अभियान की प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये बेटियां अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य को गौरवान्वित करेंगी और समस्त बेटियों में नई ऊर्जा का संचार करेंगी. राष्ट्रीय विद्यालय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हर वर्ष रक्षा मंत्रालय के सहयोग से किया जाता है. इस वर्ष प्रतियोगिता में राज्य और क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित प्रतिस्पर्धा के माध्यम से 13 राज्यों की 16 बैंड टीमों और 463 विद्यार्थियों का चयन फाइनल के लिए किया गया. इस संस्करण में पहली बार तीन सरकारी विद्यालयों की बैंड टीमों को गणतंत्र दिवस परेड 2025 में प्रदर्शन का अवसर मिला है. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा की छात्राएं राष्ट्रपति के मंच के समक्ष प्रदर्शन करेंगी. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित, पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (पटमदा) एक आवासीय विद्यालय है. यहां कक्षा 6 से 12 तक की छात्राएं अध्ययन करती हैं. विद्यालय की पाइप बैंड गर्ल्स टीम, जो कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं से बनी है, ने 2024-25 की रांची में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बैंड प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया था और गुवाहाटी में क्षेत्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई.
छात्राओं ने मेहनत के बल पर अर्जित की असाधारण सफलता
डॉ. नितिन कुलकर्णी ने भी बैंड टीम को दीं शुभकामनाएं
राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी ने भी बैंड टीम को शुभकामनाएं प्रेषित कीं. उन्होंने कहा कि झारखंड की इन बेटियों ने अपनी प्रतिभा से न केवल राज्य का सम्मान बढ़ाया है, बल्कि देशभर की बेटियों के लिए प्रेरणा का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि इन छात्राओं के राज्य आगमन के बाद राज्यपाल इनसे मिलेंगे एवं उन्हें सम्मानित करेंगे.