लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रखंड अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारी की बैठक आयोजित

Shwet Patra

रांची (RANCHI):  लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला कार्यालय में रविवार को सभी प्रखंड अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारी की बैठक की गई. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तय की गई. बैठक की अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने की. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि हमारी पार्टी और हमारे कार्यकर्ता एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मजबूती के साथ और चुनाव जीतने के लिए संकल्पित किया गया. जिला प्रधान महासचिव दीपक शाह ने बताया हमारी सारे प्रखंडों और प्रभारियों की टीम लोकसभा में कैंप कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं के बीच में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस बार एनडीए का प्रत्याशी जो भी होगा निश्चित तौर पर जीत का सहेरा उन्हीं के सर पर बंधेगा. जिला उपाध्यक्ष सुबीर सरकार ने कहा कि हमारा संगठन एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मजबूती के साथ खड़े हैं. आज इसी क्रम में विधानसभा के प्रभारी को जिलाध्यक्ष के द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

More News