लातेहार में वज्रपात से चार मजदूर की मौत, दो गंभीर

Shwet Patra

रांची (RANCHI): लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत ओरसा गांव में बुधवार को वज्रपात से चार मजदूरों की मौत गई जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में संजय नागाशिया (32), रवि शंकर नगेसिया (27), जितेंद्र लोहार (30) और लालू नगेसिया हैं.


बारिश से बचने के लिए पुलिया के नीचे छुपे थे मजदूर

जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर मजदूरी कर लौट रहे थे. इसी दौरान ओरसा गांव के पास बारिश होने लगी. सभी मजदूर बारिश से बचने के लिए एक पुलिया के नीचे जा छुपे. इसी दौरान वज्रपात हुआ और सभी लोग घायल हो गए. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के सहारे सभी को महुआडांड़ अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने चार मजदूर को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.

पीड़ित के परिवार वालों से मिले विधायक 

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक रामचंद्र सिंह तत्काल अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद देने की बात कही. सूचना पर थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने भी अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली.

More News