अवैध बालू लदे हाइवा को खनन विभाग की टीम ने खदेड़ा, चालक फरार

Shwet Patra

रांची (RANCHI): जिला खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह और खान निरीक्षक और पुलिस टीम ने शनिवार की रात अवैध बालू लदे हाइवा को जमकर खदेड़ा.  डर कर हाइवा चालक बालू लदे हाइवा को नगड़ी थाना क्षेत्र के एक जंगल में खड़ाकर फरार हो गया. हाइवा को जब्त कर नगड़ी थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. 

अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध औचक जांच अभियान  चलाया गया

इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार कों देर रात डीएमओ, खान निरीक्षक एवं पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध औचक जांच अभियान कर्रा-रांची रोड में चलाया गया. इसी क्रम में कर्रा की और से हाइवा (जेएच 01 एफ 7104 )को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन हाइवा चालक तेज गति से भागते हुए खूंटी जिले की सीमा से बाहर नगड़ी पुलिस स्टेशन की सीमा मे ले गया और जंगल में हाइवा रोक कर भाग गया. उक्त हाइवा को नगड़ी थाना की पुलिस को सौंप दिया गया.  बताया गया कि मामला रात लगभग दो बजे का हे, 

More News