कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, महिला यात्रियों ने कराया प्रसव

Shwet Patra

रांची (RANCHI):  कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में रविवार को किलकारी गूंज उठी. दरअसल, उत्तर प्रदेश के पितांबरपुर से कोडरमा तक जनरल कोच में पति और सास के साथ यात्रा कर रही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. कोच में मौजूद महिला यात्रियों ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. यात्रियों ने रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर इसकी जानकारी दी. रेलवे कंट्रोल ने इसकी सूचना कोडरमा स्टेशन को दी.  ट्रेन के सुबह आठ बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर रेलवे के डॉक्टर और रेलवे सुरक्षा बल की महिला आरक्षी ने महिला को कोच से सुरक्षित नीचे उतारा गया. इसके बाद रेलवे के चिकित्सक ने जांच के बाद जच्चा-बच्चा की स्थिति सामान्य बताया और उसे सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया.

 गया जंक्शन पार करने के बाद प्रसव पीड़ा शुरू हो गई

उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी यात्री आरिफ खान ने बताया कि पितांबरपुर से कोडरमा तक की यात्रा के लिए वह शनिवार को दिन के करीब 12 बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस में सवार हुए थे. कोडरमा स्टेशन पर उतरने के बाद गिरिडीह जिले में स्थित खोरीमहुआ में ससुराल जाना था.  रविवार की सुबह ट्रेन के गया जंक्शन पार करने के बाद उसकी पत्नी सफीना खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके बाद उसने ट्रेन में शिशु को जन्म दिया. यात्रियों से नया ब्लेड लेकर बच्चे के पिता ने ही शिशु का गर्भनाल काटा. यात्रियों के सहयोग से सुरक्षित प्रसव हुआ.

More News