गिरिडीह(Giridih): जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी राज टेलिकॉम नामक मोबाइल दुकान के कर्मी पवन यादव पर मंगलवार को बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए 1.30 लाख रुपये लूट लिए. पवन को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि पवन यादव जमुआ से तगादा कर लौट रहा था. इसी दौरान अलकापुरी चौक के पास बाइक पर आये हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया. साथ ही उसके पास मौजूद क्लेक्शन के एक लाख तीस हजार रुपये लूट लिए. घटना के बाद पचम्बा थाना पुलिस अलकापुरी में कार्मेल स्कूल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर आरोपितों की तलाश कर रही है.