जेआइआइटी एकेडमी कम्प्यूटर सेंटर में दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन

Shwet Patra

खूंटी (khunti): तोरपा रोड, खूंटी टोली स्थित जेआइआइटी एकेडमी कम्प्यूटर सेंटर में रविवार को छह माह का डिप्लोमा कम्प्यूटर कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों के बीच दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें 75 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस संबंध में संचालक बिरेंद्र नाग ने बताया कि यहां न्यूनतम शुल्क में डिप्लोमा कोर्स के बाद विद्यार्थियों के लिए और भी कई कोर्स हैं जैसे एक वर्ष का एडवांस डिप्लोमा कोर्स, डीटीपी, प्रोग्रामिंग, कार्यालय कार्य से संबंधित, इंटरनेट, कार्यालय सहायक कोर्स, हिन्दी-अंग्रेजी टाइपिंग, फोटोशोप, टैली आदि. जो विद्यार्थी आगे का कोर्स करेंगे, उन्हें फीस में विशेष छूट दी जाएगी और विद्यार्थियों के संबंधियों को भी न्यूनतम शुल्क में कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा. हमेशा की तरह पढ़ने में इच्छुक अनाथ, असहाय, आर्थिक रुप से कमजोर और दिव्यांग वि़द्यार्थियों को मुफ्त में पढ़ाया जाएगा.

More News