घर के पास युवक की गोली मारकर हत्या, एक माह में फायरिंग की चौथी घटना

Shwet Patra

रांची (RANCHI):  जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में शनिवार की रात श्याम सुंदर साव को गोली मार दी गई. श्याम सुंदर को चार गोली मारकर अपराधी फरार हो गए, श्याम सुंदर शहर थाना क्षेत्र के कांदू मुहल्ला के रहने वाले थे. घर के पास ही कांदू मुहल्ला चौक पर इन्हें गोली मारी गई. गंभीर स्थिति में ईलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया है, जहां उनकी मौत हो गई.  पिछले एक माह के दौरान जिले में फायरिंग की यह चौथी घटना है. गोली लगने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हुई. गोली चलने की इन घटनाओं से पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. जानकारी के मुताबिक श्याम को जमीन विवाद में गोली मारी गई है. गोली मारने वाले अपराधी श्याम के मुहल्ले के रहने वाले ही हैं.

More News