लातेहार: महुआ चुनने जंगल में गई थी महिलाएं, हाथियों ने किया हमला

Shwet Patra

रांची (RANCHI): लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मारंगलोइया गांव के पास स्थित जंगल में शनिवार को महुआ चुनने गई महिलाओं पर जंगली हाथियों ने हमला कर दिया. हाथियों के इस हमले से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला की पहचान मारंगलोइया गांव निवासी सुनीता देवी के रूप में हुई है. हालांकि इस दौरान अन्य महिलाओं ने भाग कर अपनी जान बचाई. घायल महिला को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.


17 से 18 की संख्या में हाथी ने किया हमला

इधर इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को तीन महिलाएं जंगल में महुआ चुनने गयी थी. इसी दौरान अचानक लगभग 17 से 18 की संख्या में हाथी वहां पहुंच गए. इनमें से एक हाथी आक्रामक हो गया और महिला सुनीता देवी को सूढ़ में लपेटकर हवा में उछाल दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं अन्य महिलाएं हाथियों को देखकर किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.

वन विभाग ने परिवार वालों को दी आर्थिक मदद

घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगल की ओर हल्ला मचाते हुए पहुंचे. इसे देखकर हाथी जंगल में भाग गए. इसके बाद घायल महिला को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. इस संबंध में रेंजर नंदकुमार महतो ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घायल महिला के परिजनों को तत्काल आर्थिक मदद की.  प्रावधान के तहत महिला के बेहतर इलाज के लिए मुआवजा दिया जाएगा.

More News