गुमला (GUMLA) : गुमला में एक पत्नी ने अपने सो रहे पति पर लाठी-डंडे से
हमला बोल दिया. महिला पति पर तब तक वार करती रही जब तब उसकी जान नहीं चली गई. घटना
गुमला जिला के बिशनपुर थाना क्षेत्र स्थित लापू बीरीटोली गांव की है. घटना की
जानकारी मिलते ही बिशनपुर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेते
हुए पोस्टमॉटम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार
कर हिरासत में लिया. क्या है मामला जानकारी के अनुसार पति बंदेश्वर उरांव वह पत्नी सस्ती उराइन
के बीच में अक्सर विवाद हुआ करता था. दोनों के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. हमेशा की
तरह मंगलवार देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. बहस इतना बढ़ गया
कि उसने बड़े विवाद का रूप ले लिया. इसके बाद बुधवार की सुबह पत्नी ने सो रहे पति पर
लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इसने पति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और मौके
से फरार हो गई. घटना के समय मृतक के दोनों बच्चे बगल वाले रूम में थे. बच्चों ने
अपने पिता को मारा देख मामले की जानकारी अगल-बगल के ग्रामीणों को दी. इसके बाद
ग्रामीणों ने घटना की सूचना बिशनपुर थाना को दी. पत्नी से पूछताछ कर रही पुलिस घटना के संबंध में बिशनपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने
बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बीड़ी टोली गांव में आपसी विवाद में सो रहे
पति बन्देश्वर उरांव की लाठी डंडे से पीटकर उसकी पत्नी सस्ती उराईन हत्या कर दी.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉटम के
लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार उससे पूछताछ में
जुट गई. रिपोर्ट : अमित राज, गुमला