धनबाद: ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार दो छात्र की मौत, एक की हालात गंभीर

Shwet Patra

धनबाद (DHANBAD): धनबाद में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. तीनों छात्र बाइक पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई. घटना बलियापुर से गोविंदपुर जाने वाले सड़क पर प्रधनाखंता रेलवे ओवर ब्रिज के आगे हाईस्कूल के समीप की है.

ट्यूशन के लिए निकले थे युवक

मृतक छात्र गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जगदीश सहरदार टोला निवासी संदीप महतो और नितेश महतो हैं जबकि घायल छात्र कुलदीप महतो है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संदीप महतो, नितेश महतो और कुलदीप महतो तीन एक बाइक पर सवार होकर ट्यूशन के लिए निकले थे. इसी दौरान गोविंदपुर से बलियापुर जाने वाली सड़क पर प्रधानखंता हाईस्कूल के समीप एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई.

इलाज के दौरान हुई नितेश महतो की मौत 

इस हादसे में संदीप महतो की मौके पर ही मौत हो गई. नितेश महतो और कुलदीप महतो को एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को जिले के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया. इस बीच इलाज के दौरान नितेश महतो की मौत हो गई. कुलदीप की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है.

More News