साहिबगंज में दो मालगाड़ियों की टक्कर, दो की मौत, चार घायल

Shwet Patra

रांची (RANCHI): झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार तड़के नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) की ओर से संचालित दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई. इस हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.

घायलों को बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज किया गया रेफर


जानकारी के अनुसार घटना तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास की है. फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर बरहेट यार्ड के पास पहले से खड़ी मालगाड़ी से कोयला लदी दूसरी मालगाड़ी टकरा गई. इस घटना में फरक्का से आकर बरहेट यार्ड में खड़ी मालगाड़ी के लोको पायलट बोकारो निवासी अंबुज महतो (32) और पश्चिम बंगाल के रिटायर लोको पायलट जीएस मॉल (62) की मौत हो गई. वहीं चार कर्मी जितेंद्र कुमार (32), उदय मंडल (45), राम घोष (55) और टीके नाथ (48) घायल हो गए. घायलों को बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज रेफर कर दिया गया है.

घटना के संबंध में जांच शुरू

मामले को लेकर एनटीपीसी के एजीएम शांतनु दास ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में जांच प्रारंभ कर दी गई है. जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है. चार लोग घायल हैं.

More News