हत्याकांड का खुलासा, दम्पति गिरफ्तार

Shwet Patra

गिरिडीह (Giridih) : जिले डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जामतारा गांव में रेलवे लाइन के समीप शव मिलने के महज 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान बिहार के मंजय शर्मा के रूप में हुई है, जिसकी हत्या डुमरी थाना क्षेत्र के दम्पति खेमलाल महतो और अंजू देवी ने की है.  मामले का उद्भेदन करते हुए सोमवार को एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि मंजय शर्मा पिछले कई वर्षों से मधुबन में रहता था. शुक्रवार को डुमरी के जामतारा पंचायत में एक स्कूल के पास झाड़ियों में उसका शव मिला. डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले दम्पति को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या की बात स्वीकार भी की है.


More News