त्रिवेणी कैनाल का टूटा तटबंध,सैकड़ो एकड़ में लगी रबी फसल डुब कर बर्बाद

Shwet Patra

रांची (RANCHI): जिले के रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत में त्रिवेणी कैनाल नहर का बाँध टुटने से किसानो का सैकड़ो एकड़ में लगी रबी फसल डुबकर बर्बाद हो गया. मिली जानकारी के अनुसार गंडक विभाग के लापरवाह अधिकारियो ने त्रिवेणी कैनाल का गिरे हुए दरवाजा को उठाये बिना ही शनिवार की देर रात नहर में अचानक पानी छोड़ दिया.  जिस कारण पूर्व से क्षतिग्रस्त तटबंध पानी के दबाव के कारण टुट गया. बताया गया है,कि पानी के तेज दबाब के कारण सिहोरवा गांव की तरफ नहर के पूर्वी किनारे में बड़ा कटाव हो गया. जिससे कुछ ही क्षणो में इस क्षेत्र का पूरा खेत जलमग्न हो गया. स्थानीय किसानो ने बताया है,कि गंडक विभाग की लापरवाही से करीब डेढ सौ एकड़ से ज्यादा भूमि पर लगे गेहूं, दलहन व तिलहन का फसल इस बेमौसम बाढ में डूब गए हैं. 

किसानो में आक्रोश,किया मुआवजे की मांग

किसानों ने बताया कि तटबंध टूटने की जानकारी मिलते ही तीन बजे सुबह से ही इसे बांधने की पूरी कोशिश की गयी, लेकिन पानी की धार इतनी तेज थी कि सभी प्रयास विफल हो गए. किसानो ने गंडक विभाग के अधिकारियो पर आरोप लगाते कहा कि उन्हे सुबह से ही फोन किया जा रहा है,लेकिन सभी अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे है. विभाग के अधिकारियो से बात करने की कई बार प्रयास किया,लेकिन उनसे बात नही हो पायी. वही डीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंचे रामगढवा सीओ से आक्रोशित किसान बर्बाद फसलो की मुआवजा देने की मांग कर रहे है. 

More News